यह कहानी मुझे बहुत ही अच्छी लगी तो सोचा आप सबको भी बताऊँ* *वासु भाई और वीणा बेन।
*यह कहानी मुझे बहुत ही अच्छी लगी तो सोचा आप सबको भी बताऊँ* *वासु भाई और वीणा बेन* गुजरात के एक शहर में रहते हैं; आज दोनों यात्रा की तैयारी कर रहे थे 3 दिन का अवकाश था; पेशे से चिकित्सक हैं लंबा अवकाश नहीं ले सकते थे। परंतु जब भी दो-तीन दिन का अवकाश मिलता छोटी यात्रा पर कहीं चले जाते…