ग्वालियर । ऑनलाइन मेड बुलाने के चक्कर में ठगी का शिकार हुई डीआईजी चंबल सौरभ सिन्हा की पत्नी मेघा सिन्हा को चूना लगाने वाले शातिर ठगों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन्हें फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।दरअसल ग्वालियर चंबल डीआईजी की पत्नी को एक मेड की तलाश थी। उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन इंटरनेट पर सर्च कर अपने लिए राधा प्लेसमेंट सर्विस से मेड बुलाई थी। इसके लिए बाकायदा उन्होंने कंपनी को कमीशन के तौर पर 37000 ऑनलाइन पेमेंट किए थे। उनके यहां मेड भी आई लेकिन उसने सिर्फ एक दिन काम किया। अगले दिन वह मौका पाकर गायब हो गई। उसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत उन्हें ऑनलाइन मेड प्रोवाइड करने वाली राधा प्लेसमेंट सर्विस कंपनी को कॉल कर करने की कोशिश की,तो कंपनी की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं दी गई। इतना ही नहीं उनसे अभद्र व्यवहार भी किया गया। इस घटना के बाद उन्होंने कंपू थाना पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने चंबल डीआईजी की पत्नी मेघा सिन्हा की शिकायत पर राधा प्लेसमेंट सर्विस से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी 420 का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे के भीतर ही इन शातिर ठगों को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया।डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक जादौन ने बताया कि पुलिस ने फरीदाबाद से डीआईजी चंबल के घर से फरार हुई मेड गुड़िया और उसके दो साथी वीरेंद्र और गणेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इन सभी से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि यह लोग इसी तरह ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से मेड प्रोवाइड करने के बहाने लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। बड़ी मुश्किल से पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर पाई है। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर इन्होंने कहां-कहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है। किन-किन लोगों से ठगी की वारदात की है यह जानकारी इकट्ठा कर रही है।
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
• M.S.Bishotiya editor
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
• M.S.Bishotiya editor
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
• M.S.Bishotiya editor
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
• M.S.Bishotiya editor
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
• M.S.Bishotiya editor
Publisher Information
Contact
bishotiyamspmk@gmail.com
9425734503
Gwalior Dabra Bhopal Madhya Pradesh
About
NEWS
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn