गरीबों का मसीहा सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारा एवं भजन संध्या मंडरा 2 जनवरी को
 डबरा। गरीबों का मसीहा सेवा समिति डबरा द्वारा रामलीला मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामभक्तो के सहयोग से दो जनवरी 2024 को स्थान डबरा गांव की पुलिया इंडियन ओवरसीज बैंक के पास डबरा में विशाल भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी समिति के सेवादार अध्यक्ष सोनू बोहोरे ने दी आगे बताया कि भंडारा दो जनवरी 2024 शाम चार बजे से शुरू हो कर रात्रि तक चलेगा और रात्रि  8बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जो सुबह चार बजे चलेगा इस कार्यक्रम में सहयोग समिति सदस्य भान सिंह मौर्य, बल्लू गर्ग, जीतू साहू, अरुण साहू संतोष यादव, गोलू पंडित केशव कुशवाहा राहुल पंडित, रामप्रसाद ठेकेदार, धमेंद्र कुशवाह, राकेश बघेल, अमरसिंह जाटव आदि मौजूद रहेंगे।
टिप्पणियाँ