भोपाल।डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने वाली श्रीमती निशा बागरे कांग्रेसी लड़ सकती है चुनाव, कमलनाथ की मुलाकात।
एम एस बिशोटिया पत्रकार मोबाइल नंबर 9425734503 
भोपाल।छुट्टी ना मिलने पर डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देकर चर्चाओं में आई निशा बांगरे सात जुलाई 2023 शुक्रवार समय 9 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिली है । निशा बांगरे कमलनाथ से भोपाल स्थित कमलनाथ के निवास में मिली है । इसके बाद से चर्चा हो रही है कि निशा बांगरे 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस से लड़ने जा रही है । यह भी चर्चा है कि निशा बंगारे बैतूल के आमला से चुनाव लड़ सकती हैं।22 जून को घर प्रवेश के लिए छुट्टी नहीं मिलने का कारण बता निशा बांगरे ने छतरपुर के लवकुश नगर के एसडीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। निशा बांगरे ने अपने दिए गए त्यागपत्र में लिखा था कि मप्र सरकार द्वारा उन्हे स्वयं के आवास के उद्घाटन पर जाने के लिए मना कर दिया गया। साथ में सरकार ने उन्हें विश्व शांति सम्मेलन में तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन के लिए भी जाने की अनुमति नहीं दी । इससे व्यथित होकर वे इस्तीफा दे रही है। लेकिन अब तक मप्र सरकार ने निशा बांगरे इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
टिप्पणियाँ