विधानसभा दतिया क्षेत्र में 24 जुलाई से 28 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारूद्रभिषेक
 दतिया।2023 के अंत में होने जा रहे प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता भी अब खुलकर अपनी दावेदारी जता रहे हैं। ऐसा ही कुछ दतिया विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला।जहां कांग्रेस प्रदेश महासचिव अशोक दांगी बगदा ने अपनी उम्मीदवारी जाहिर की है। दरअसल, शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित निवास पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए अशोक दांगी बगदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी टिकट से दतिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।कांग्रेस ने हमें हमारा मान बढ़ाने का आश्वासन दिया था, इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि पार्टी हमारे नाम पर विचार करेगी।बता दें कि अशोक दांगी बगदा राजनीति में बहुत सक्रिय नेता हैं,आम लोगों के बीच रहते हैं, कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे हैं और वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश महासचिव है, इनकी राजनीति की शुरुआत 1999 यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष,2003 मै युवा कांग्रेस अध्यक्ष 2020  में कांग्रेस जिलाध्यक्ष 2011 मे जिला उपाध्यक्ष,2014  में कार्यकारी जिलाध्यक्ष 2014 में जिला पंचायत सदस्य रहे,2020 कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर रहे हैं। वर्तमान 2023 में कांग्रेस प्रदेश महासचिव पद पर हैं। बता दें कि दतिया विधानसभा क्षेत्र में अशोक दांगी बगदा द्वारा लगातार धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं। सबसे पहले धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 2017 में दतिया कुल देवी विजय काली मंदिर पर रामायण कथा करवाई ,2022 -5अक्टूबर चुनरी यात्रा एवं नगर कन्या भोज एंव भंडारा ,6 नवम्बर खाटूश्यामजी पालकी यात्रा एवं भजन संध्या और 9 दिसंबर किला चौक बाबा हजरत गुलजार शाह उर्स पर चादर पोशी और 10 दिसंबर को मुबारक उर्स कब्बाली का आयोजन किया गया, विजय काली मंदिर पर 22 जनवरी को 9 दिवसीय देवी भागवत कथा और 10 हजार महिला कलश यात्रा में शामिल हुए। 5 जून को सांवलिया सेठ जी की रथयात्रा निकाली और विशाल भंडारा आयोजित किया गया।26 जून को बड़ौनी में चुनरी यात्रा निकाली और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।17 जुलाई 2023 में बसई में चुनरी यात्रा निकाली और 24 गांव का भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि लगातार धार्मिक कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे। अशोक दांगी बगदा ने बताया कि सावन माह में प्रत्येक सोमवार दतिया विधानसभा क्षेत्र में सावन के प्रत्येक सोमवार को 24 जुलाई से 28 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारूद्राभिषेक आयोजन किया जाएगा। 24 जुलाई को रिसाला महादेव मंदिर खलकापुरा, 31 जुलाई पकोड़िया महादेव, 7 अगस्त मंडियां के महादेव, 14 अगस्त गुप्तेश्वर महादेव बड़ौनी,21अगस्त को पंचमुखी हनुमान मंदिर कुइयांपुरा पानी की टंकी के पास,28 अगस्त को डलाझालेशवर  महादेव मंदिर बसई में आयोजित किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
अनिल कौशिक जाटव उर्फ सत्या विश्व हिंदू महासंघ के ग्वालियर जिला सचिव बने मित्रों ने दी बधाईयां
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र