अनूपपुर।सुमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख -विकास कार्याें की कमिश्नर ने की समीक्षा दिये निर्देश।
 

कमिश्नर ने किया विकास कार्याें की समीक्षा

अनूपपुर। सुमिता शर्मा  ब्यूरो प्रमुख- शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में राजस्व अधिकारियों एवं जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर संभागांतर्गत किये जा रहे विकास कार्याें की अनुभागवार जानकारी ली एवं महात्मा गांधी नरेगा के कार्याें की प्रगति, भुगतान प्रक्रिया तथा कार्य पूर्णता की विस्तार से समीक्षा की।इस अवसर पर उन्होंने अनुभाग स्तरीय राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने अनुभाग में हो रहे विकास कार्याें का सतत अवलोकन करें और क्षेत्रांतर्गत चल रहे कार्याें में आने वाली समस्याओं का समाधान भी कराना सुनिश्चित करें।

          बैठक में संभाग के तीनो कलेक्टरों ने अपने-अपने जिलों में चलाए जा रहे पुष्कर योजना के अंतर्गत तालाब जीर्णाेद्वार, चेक डेम, कैच द रैन जल संरक्षण संवर्धन सहित अन्य कार्याें की जानकारी दी। कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नदी, नाले में पानी के प्रवाह को रोककर जल संरक्षण के कार्य कराये तथा तालाबों की साफ-सफाई कराकर उनके भराव हेतु आने वाले जल मार्गाें की भी उचित प्रबंधन कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि रिक्त पडे़ शासकीय स्थानों, पहाड़ो, पर्वतों में अधिकाधिक वृक्षारोपण कराये तथा उन्हें संरक्षित कराये। कमिष्नर ने संभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया उनका मूल कार्य उनके जनपदों में रह रहें गरीब और बेरोजगार लोगो को गरीबी से निकालकर रोजगार उपलब्ध कराना , रोजगार के कार्याें से जोड़ना तथा उन्हें आत्मनिर्भर एवं संबल बनाना है वे इस कार्य में रूचि लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि तत्कालीन हुई वर्षा के पानी को जगह-जगह संरक्षित करने का भी कार्य करे जिससे मवेषियों एवं पक्षियों को पीने के लिये जल की उपलब्धता बनी रहें, तथा यह सुनिष्चित करें कि पानी का अपव्यय न हो।

         बैठक में कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, कलेक्टर उमरिया श्री के.डी. त्रिपाठी, अनूपपुर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक, उमरिया श्री प्रमोद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर शहडोल श्री अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर उमरिया श्री केसी भोपचे, अपर कलेक्टर अनूपपुर श्री जेपी धुर्वें, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र, उमरिया श्रीमती इला तिवारी, अनूपपुर अभय सिंह ओहाभिया, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा भगवत पाण्डेय सहित संभागीय अधिकारी एवं संभाग के सभी एसडीएम तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र