डबरा।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर भ्रष्टाचार - राजौरिया।
 प्रधानमंत्री आवास योजना के नगरपालिका अधिकारी जिस दिन से कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंपी है उस दिन से उसकी सम्पत्ति सीआइडी जांच हो वह भी , आवास की किस्तें डालने में भ्रष्टाचार कर रहे हैं 
डबरा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के प्रांतीय संयोजक महाराज सिंह राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि गरीबों एवं सर्वहारा वर्गों की उन्नति के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चालू की है योजना का लाभ गरीबों सर्वहारा वर्ग के लोगों को मिले लेकिन दलाल फल फूले रहे है यही कारण है कि दलाल सक्रिय है जिससे भ्रष्टाचार फेल रहा है जबकि नगरी क्षेत्र में 30 वार्ड है उन वार्डो में दलाल फेले है  आवास की आखिरी किस्त मिलते ही अधूरा काम रुक जाता है तथा अभी हाल ही में सीएमओ नगर पालिका परिषद द्वारा किश्त डाली गई है जिसमें वार्ड नंबर 16 एवं अन्य वार्डो मे भी किश्त नहीं डाली गई है ऐसा लगता है सीएमओ नगर पालिका परिषद द्वारा आवास की किस्त डालने में भेदभाव कर रहे हैं सीएमओ के द्वारा आवास की किस्त डालने में  भेदभाव करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं माननीय आयुक्त महोदय नगरिया प्रशासन भोपाल को पत्र भेजकर मांग की है भ्रष्टाचार के साथ भेदभाव किया जा रहा है ऐसा लगता है कि आम जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है आज 10 माह होने आए निर्माण कार्य चालू नहीं कराई जा रहे तथा इसी प्रकार से वार्डो की स्ट्रीट लाइटें बंद है चालू कराने हेतु लिखा गया एवं नालों की हालत ठीक नहीं है जुलाई में बरसात आएगी तथा आगे विधानसभा के चुनाव आने वाले आचार संहिता लग जाएगी इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण वार्डो के कार्य पर गौर कर चालू कराए जाए अन्यथा भोपाल जाकर सारी स्थितियां शहर के बारे में बताई जाएगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र