जिला अनूपपुर।प्रवीण केवट बना ग्राम पंचायत चोलना का माई बाप । अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली-भगत ।
अनूपपुर ब्यूरो चीफ श्रीमती सुमिता शर्मा की रिपोर्ट 
जैतहरी । ग्राम पंचायत चोलना में एक हैरत अंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ प्रवीण केवट न तो पंचायत का कोई पंजीकृत ठेकेदार है ना ही कोई उप यंत्री उसके बाद भी इसके द्वारा लगातार ग्राम पंचायत चोलना मे कार्य करने व सामग्री सप्लाई के बिल लगाए जा रहे है। उक्त फर्म के संचालक प्रजाराम केवट अपनी धौंस दिखा ग्राम पंचायत को पलीता लगा रहा है। वही एक मामला प्रजाराम द्वारा घटित किया जिसमें किसी कार्य हेतु उक्त व्यक्ति द्वारा रेत का बिल बिना रायल्टी के लगा दिया। और ग्राम पंचायत ने भुगतान भी कर दिया। जहा रेत को लेने में रॉयल्टी लगती है विधिवत पर्ची काटती है जो कि लगभग 1800 रुपये की होती है। प्रजाराम द्वारा शासन के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए वही रेत 1050 में दे दी गई। अब देखना है कि इसकी जांच कहा तक होती है।

इनका कहना है।

आपने जो जानकारी दी है उस पर  कार्यवाही करता हूं और ऐसे लोगो को बख्शा नही जाएगा चाहे वो कोई भी हो।

अभय ओहरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत अनूपपुर
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र