ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया

ग्वालियर। अनुसूचित जाति जनजाति एक्टोसिटि एक्ट भारत सरकार द्वारा ख़त्म करने की कोशिश में थी इसलिए अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों ने भारत बंद का आह्वान किया और भारत बंद  2 अप्रैल 2018 के आंदोलन के दौरान  ग्वालियर-चंबल संभाग में अनुसूचित जाति-जनजाति के तमाम सारे बेकसूर लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए थे। उक्त प्रकरण वापस लेने की मांग अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय  परिसंघ द्वारा प्रदेश सरकार को जिला प्रशासन के माध्यम से पत्र भेजकर प्रकरण वापस लेने की मांग की है परिसंघ के जिला अध्यक्ष तरुण राजोरिया द्वारा  मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ग्वालियर चंबल  संभाग के अनुसूचित जाति वर्ग पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा कुछ लोगों के प्रकरण वापस ले लिए गए हैं लेकिन अभी भी तमाम लोगों के प्रकरण वापस नहीं लिए गए, परेशान के परिसंघ के प्रांतीय प्रवक्ता एडवोकेट जयंतीलाल जाटव, प्रांतीय महासचिव नरेंद्र चौधरी, प्रांतीय सचिव इंजीनियर आशीष रायपुरिया ,जितेंद्र  कासोटिया,उपाध्यक्ष,रमन अंब उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र सगर उपाध्यक्ष, शैलेंद्र सिंह उचाड़िया,महासचिव,   बलवंत मिलन कोषाध्यक्ष,   सुधीर कुमार सचिव, जिमी नरवरिया,महासचिव सुधीर कुमार जाटव सचिव विक्रम अहिरवार महासचिव  दीपक दिनकर आदि पदाधिकारियों ने प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सभी अनुसूचित जाति वर्ग पर दर्ज किए गए प्रकरण वापस लेने हेतु शीघ्र आदेश करने का अनुरोध किया है
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र