डबरा। शहर के वन खंडेश्वर मंदिर के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई बताया जा रहा कि उसकी उम्र लगभग 58 के करीब है सिटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने फोटू सोशल मीडिया पर शेयर किया तो मृतक के परिजन सिटी थाने पहुंचे तो पता चला मृतक लाखन सिंह रोरिया भृत्य जी शा.मा.वि. रामगढ़ डबरा (डबरा गांव) का रहने वाला है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया ।
डबरा । ट्रेन की चपेट में आने से अधेर की कटने से मृत्यु पुलिस ने मृतक का मर्ग कायम व पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप शव।