ग्वालियर।परिसंघ ने मुख्यमंत्री सहित सभी 230 विधायकों को पत्र लिख कर नई संसद भवन का नाम डाक्टर अंबेडकर के नाम एवं आरक्षण की मांग के लिए भारत सरकार के लिए पत्र भेज कर मांग करें । नरेन्द्र चौधरी ।

ग्वालियर।एम एस बिशौटिया9425734503,अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ मध्य प्रदेश द्वारा भारत की नई संसद भवन का नाम संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर रखे जाने के लिए आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सभी पक्ष विपक्ष के विधायकों को पंजीकृत पत्र भेज कर सभी विधायकों से अपील की गई है की म.प्र.की विधान सभा में इस बाबत प्रस्ताव पारित किया जाए, परिसंघ के प्रदेश महासचिव नरेंद्र चौधरी प्रदेश प्रवक्ता जयंतीलाल जाटव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि परिसंघ द्वारा पूरे प्रदेश में गोलमेज सम्मेलनों के माध्यम से अपनी मांगों के लिए अभियान चलाया जा रहा है  जिसके तहत अनुसूचित जाति जनजाति के पूर्व एवं वर्तमान बिधायकों बुद्धिजीवियों, डॉक्टर्स, एडवोकेट्स, प्रोफ़ेसर, एवं ओबीसी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को गोलमेज सम्मेलनों में आमंत्रित किया जा रहा हैगोलमेज सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य भारत की नई संसद भवन का नाम डॉ बी आर अंबेडकर रखे जाने, निजीकरण बंद करने आए पुरानी पेंशन बहाल करने, जाति गत जनगणना कराये जाने, निजी क्षेत्र में आरक्षण,7 वर्ष से रुकी पदोन्नति में आरक्षण की वहाली ,मंडल कमीशन की सारी सिफारिशों को लागू करने,बैकलॉक के रिक्त पदों को भरने,दलित उत्पीड़न पर रोक, उच्च न्यायपालिका में आरक्षण, निजी क्षेत्र में आरक्षण आदि मुद्दों पर चर्चा और इन समस्याओं के निदान हेतु विचार विमर्श तथा अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों की दशा और दिशा महंगी शिक्षा और बेरोजगारी तथा उसके निदान पर प्रबुद्ध और बुद्धिजीवियों की पीड़ा और चिंतन मनन किया जाकर इन वर्गों के लोगों को संविधान द्वारा  प्रदत्त अधिकारों से कैसे वंचित किया जा रहा है, इन वर्गों के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा बजट में जो प्रावधान किए जाते हैं उनका उपयोग इन वर्गों के लिए पूरा खर्च ना किया जाकर अन्य कार्यों पर किए जाने  विषयों, 
इन वर्गों के कर्मचारियों की पदोन्नतिया  न हो सके उसके लिए सरकारों द्वारा उपाय न किए जाने,  उच्च न्यायपालिका द्वारा इन वर्गों के लोगों को आरक्षण को समाप्त किया जाना, विलंबित किया जाना आदि विषय  गोलमेज  सम्मेलनों के मुख्य विषय होंगे l गोलमेज सम्मेलनों में मध्य प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति के मंत्रियों को भी अतिथि के रूप में बुलाया जावेगा ताकि हमारी बात प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी, राज्यपाल महोदय, प्रधानमंत्री जी और राष्ट्रपति जी तक पहुंच सके,परिसंघ के संभागीय अध्यक्ष इंजीनियर केवीदोहरे जिला अध्यक्ष तरुण राजोरिया उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सागर , महिला जिला अध्यक्ष बालकुमारी, दीपक दिनकर,वीरेंद्र सिंह निगम,रमेश परिहार,  इंजी राहुल बौद्ध,जितेंद्र कासोटिया,रमन अंब ,धर्मेंद्र सिंह सगर , शैलेंद्र सिंह उचाड़िया, मुकेश सिंघानिया,बलवंत मिलन ,   सुधीर कुमार, जिमी नरवरिया, सुधीर कुमार जाटव, विक्रम अहिरवार , भारत सिंह खन्ना, धीर सिंह कनेरिया, एम एस मरैया, सुरेश यादव, श्रीमती सुनीता राजोरिया,  श्रीमती सुष्मिता चौधरी ,अशोक राजोरिया, रॉबिन माने, मुकेश जयंत, रामबाबू बंशकार, लक्ष्मीनारायण माने, दारा सिंह कटारे, अमर सिंह पालिया, गंगाराम चौधरी, बृजेश राजे, राजेंद्र प्रसाद जाटव, राजेंद्र पक्षबार, अमर सिंह मौर्य, धीर सिंह कनेरिया, धन सिंह गौतम, वीरेंद्र सिंह निगम, आर के निनोरिया, डी एन नार्वे  हरबिलास इंदौरिया, पीसी बिजोलिया, दीपक दिनकर, मनीष दोहरे, मनीष कनोजिया, राम रतन जाटव, जी पी आर्य,डी सी पटेरिया ,के के नोटिया सी बी नोगियापीआर कनौजिया जी डी पलैया,राजकुमार गोयल,रमेश परिहार सुरेश यादव ,शिवदीनअमर सिंह पालिया पीसी बिजोलिया,पूर्णानंद जाटव,फूल सिंह परिहार,एच पी खजुरिया अमर सिंह मोर्य,भगवत दयाल कुरेचया,अशोक आर्य आदि ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र