ग्वालियर। अखिल भारतीय परिसंघ का गोलमेज सम्मेलन 19 मार्च 2023 को ।
 ग्वालियर में गोलमेज सम्मेलन 19 मार्च 2023 को गवालियर । अखिल भारतीय  परिसंघ मध्य प्रदेश जिला ग्वालियर का गोलमेज सम्मेलन ग्वालियर रोशनी घर श्रम कल्याण केंद्र पर 19 मार्च 2023 को 11:00 से आयोजित किया जा रहा है प्रेस कांफ्रेंस में यह  जानकारी जयंतीलाल  जाटव एडवोकेट प्रांतीय प्रवक्ता एवं नरेंद्र चौधरी प्रांतीय महासचिव अखिल भारतीय परिसंघ  मध्य प्रदेश द्वारा बताया गया  की गोलमेज सम्मेलन में सामाजिक संगठनों समाजसेवियों बुद्धिजीवियों लेखकों विचारको एडवोकेट डॉक्टर शिक्षित बेरोजगार नौजवानों छात्र छात्राओं को सादर आमंत्रित किया गया है गोलमेज सम्मेलन के प्रमुख मुद्दे निम्नानुसार रखे गए हैं जो नए संसद भवन का नामकरण डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर रखा जाए ईवीएम हटाओ बैलेट पेपर लाओ प्रजातंत्र बचाओ निजी करण  पर रोक लगाओ जातिगत जनगणना कराओ उच्च न्यायपालिका में आरक्षण लागू करो पुरानी पेंशन योजना लागू करो मंडल कमीशन की सभी सिफारिशों को लागू करो प्रमोशन मैं आरक्षण व्यवस्था को बहाल करो बैक लॉक के पदों  की बहाली और भर्ती प्रक्रिया को चालू करो मध्यप्रदेश में पाच लाख बैकलॉग के पद रिक्त हैं हमारे शिक्षित भाई बहन बेरोजगार घूम रहे हैं भुखमरी के दौर से गुजर रहे है संविधान प्रजातंत्र शिक्षण संस्थाएं रोजगार खतरे में है हमारी मां बहन बेटियों की इज्जत सम्मान जमीन खेत खतरे में है दबंगों द्वारा दलित शोषित समाज को सम्मान से जीने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है आदि मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार रखे जाएंगे इसलिए समाज के बुद्धिजीवियों को सादर आमंत्रित किया गया है सभी सामाजिक संगठनों को एक मंच पर लाने का  प्रयास अखिल भारतीय परिसंघ कर रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने की आयोजको ने अपील की है कि अधिक से अधिक समय निकाल कर आवे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र