कांग्रेस के युवा नेता सुबेदार बिजौल के छोटे भाई की शादी समारोह में विधानसभा क्षेत्र के सभी मित्रगण व कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता हुए शामिल।
 ग्वालियर।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता संभावित उम्मीदवारों की सूची के युवा नेता सुबेदार बिजौल ने अपने छोटे भाई के विवाह समारोह में लगभग पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित कर डाला है। इसी के साथ उन्होंने विवाह का भोज भी जी एम गार्डन चीनोर रोड डबरा में दिया है जिससे क्षेत्रीय जनता को कोई परेशानी ना हो और सभी विवाह के भोज में शामिल हो सकें।युवा नेता सुबेदार बिजौल के छोटे भाई दिनेश शिवानी विवाह तो वैसे सात फरवरीको था। उस दिन बारात में अधिक तर वीवीआईपी सहित गणमान्य नागरिक ही शामिल थे। उसके बाद उन्होंने आज एक बडा भोज जी एम गार्डन चीनोर रोड डबरा में दिया है। इसके लिए उन्होंने अपनी विधानसभा की कांग्रेस पार्टी सूची से घर घर जाकर आमंत्रण दिया। इसी आमंत्रण और छोटे भाई के विवाह में शामिल होने के लिए पूरे विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओं व परिवार सहित भाजपा सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग भी शिरकत करने शाम चार बजे से पहुंचने लगे हैं। डबरा शहर में किसी कांग्रेस ने आज तक ऐसा भोज नहीं दिया जबकि विधानसभा स्तर पर  सबसे बडा वैवाहिक भोज है। ग्वालियर में इससे पहले कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया ने अपनी बेटी के विवाह में लगभग 15 हजार लोगों का भोज दिया था। जबकि युवा नेता सुबेदार बिजौल के  छोटे भाई दुल्हे राजा दुल्हन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंगनाथ तिवारी जी, वरिष्ठ युवा नेता कांग्रेस गिर्राजरावतनुन्हारी, संजय शर्मा,श्री मती रीनू परसेडिया श्रीमती मीरा कमलेश राजोरिया, जेपी शर्मा, बंटी राजपूत, एडवोकेट रामअवतारइंदौरियाश्री मती गुंजा जाटव ,कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष, छोटू वर्मा, धमेंद्र सेठ,और उन्होंने अपना आशीर्वाद भी दिया थ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र