डबरा।जनसमस्याओं को लेकर आदिवासी एकता महासभा ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
 जनसमस्याओं को लेकर आदिवासी एकता महासभा ने प्रदर्शन कर एसडीएम को  ज्ञापन सौंपा।
डबरा। शासन की योजनाओं को लेकर आदिवासी एकता महासभा के बैनर तले  एक विशाल जुलूस शुगर मिल अंबेडकर चौराहे से लेकर शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा  जिसमें  मुख्य मांग कृषि एवं  आवासीय भूमि पट्टे ,पीडीएस का राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन मुख्यमंत्री आवास योजना की ऋण माफी, मांग को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों द्वारा लाल झंडा लेकर एसडीएम कार्यालय में  ज्ञापन सौंपा जिसमें छीमक, सुनवाई , आदिवासी दाफाई, 5,6,7,8 महाराज पुर , पठापानिहार, सिमरिया ताल, समूदन सेकरा, अकवाई,  इस्लाम पुर, महादेव नगर सिंध नदी ,बेरू, के आदिवासी एवं अनुसूचित जाति जनजाति लोग शामिल हुए  प्रदर्शन करने वाले किसान  आदिवासी नेता श्री अखिलेश यादव, कमलसिंह जाटव, मोहन सिंहपलिया, जीतेंद्र आर्य, रामगोपाल सेन ,गुड्डीबाई,मानसिंह सुनवाई, हरदास, बादाम सिंह , मधुआदिवासी नरेंद्र कुशवाहा,फतेह सिंह आदिवासी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ