डबरा।जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार शासकीय आमरोड खूदबाकर बनबाया मकान तहसीलदार व एसडीएम कार्यालय में आमरोड खुदबाने वाले की पकड़ मजबूत नहीं हो रही कार्यवाही।
डबरा । एसडीएम कार्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चक अकबाई बड़ी में गांव के दबंग लोगों ने आम रास्ता तथा आस-पास की शासकीय भूमि पर भवन निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है जिसकी पंचायत से कोई विधिवत अनुमति नहीं ली गई । यह आरोप लगाते हुए प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस मामले की शिकायत जनपद पंचायत डबरा,व जनपद पंचायत अधिकारी कर्मचारी कमलेश कुमार, ग्राम पंचायत पटवारी खेमराज दण्डोतिया, इन अधिकारियों ने मिलकर सुंदरलाल से भारी मात्रा में रुपए लेकर स्वार्थ पूर्ति कर आम रोड खुदवा कर उस पर भवन निर्माण शुरू करा दिया है जिसका गांव की जनता द्वारा भी विरोध किया गया इस भवन निर्माण में गांव के अजीत शाक्य का घर से बाहर एवं बाहर से अंदर तथा बड़े वाहन का निकलना बंद हो गए है। अजीत शाक्य ग्राम चक अकबाई बड़ी ने एक शिकायत आवेदन एसडीएम , तहसीलदार डबरा को दिया और जिसकी जनपद पंचायत द्वारा जांच की गई उन्होंने बड़े स्तर पर तहसीलदार मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर ग्वालियर संभागीय आयुक्त ग्वालियर एवं गृह मंत्री को भी शिकायत आवेदन दिया लेकिन उन्होंने 181 पर भी शिकायत की जिसका आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं हुआ है जुल्म एवं अत्याचार निवारण कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉ कौशलेंद्र कुमार पांडे एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य माता प्रसाद केलाशिया तथा रामनिवास जाटव दुर्ग सिंह कुशवाह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन अधिकारियों को शिकायत आवेदन देकर स्पष्ट जांच कराए जाने की मांग की है उन्होंने कहा है कि अगर आम रास्ता प्रशासन ने नहीं खोलावाया तो डबरा शहर में आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी यह एक प्रेस जारी विज्ञप्ति में कहा गया है उन्होंने कहा है कि एसडीएम कार्यालय एवं तहसीलदार के कार्यलय के कर्मचारियों द्वारा दबंग भूमाफियाओं को बचाने के लिए भ्रष्टाचार की भू आ रही है अगर यह शासकीय आम रोड पर भवन निर्माण नहीं हटवाया तो लोकायुक्त मध्यप्रदेश में प्रशासन इन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की जाएगी उन्होंने बताया कि अजीत शाक्य ने कहा कि आमसडक पर भवन निर्माण कब्जा ग्राम चक अक्साई बडी के निवासी नहीं हैं वह काशीपुर पंचायत किरोल के रहने वाले हैं जहां अतिक्रमण करने वाले सुंदरलाल की 8 बीघा जमीन है इस प्रकार सुंदरलाल के द्वारा इस तरह आम सड़क रास्ता खुदवा कर आम रास्ता बंद कर सरपंच द्वारा मकान क्यों बनवाए जा रहे हैं यह स्पष्ट समझा जा सकता है पूरी तरह उपभोक्ता उपरोक्त सभी भ्रष्टाचार में अधिकारी एवं प्रशासन अधिकारी लिप्त हैं मध्य प्रदेश के मुखिया से निवेदन है कि भू माफियाओं को जो शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं उन्हें हटवाया जावे एवं दोषियों पर अग्रिम कार्यवाही की जावे।