पंडित महिला न्यायालय में दर दर भटक रही है।
ग्वालियर/छतरपुर। तहसील घुवारा में ग्वालियर के वार्ड नंबर 36 त्यागी नगर मुरार जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश हाल दक्षित कालोनी घुवारा जिला छतरपुर का रहने वाले पशु डाक्टर ब्रिजेश कुमार कोरकु ने सोशल मीडिया पर एक 31 साल की युवती से दोस्ती की दोनों में फेसबुक व्हाट्स के जीवन में घटित घटना क्रम पर बातें करते रहे लेकिन पशु डाक्टर ब्रिजेश कुमार कोरकु ने मोबाइल कर अंडमान निकोबार द्वीपसमूह भारत है उस महिला को शादी करने के बहाने छतरपुर जिले की तहसील जहां डाक्टर सरकारी नौकरी करता था वह बुलाया तो युवती अंडमान निकोबार द्वीपसमूह भारत से दिल्ली से और सागर होते बस से घुवारा बस अड्डे पहुंची तो डाक्टर कोरकु ने अपने निवास स्थान पर काम करने वाली कर्मचारी को युवती को लेने के लिए पहुंचा दिया लेकिन युवाती को डाक्टर ने अपने किराए का मकान में रोका और शादी का वादा किया और युवती के साथ युवती की बिना इच्छा के रिलेशन बनाए उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो फोटू भी बना लिए जब युवती ने कहा मेरी बिना इजाजत के शादी के पहले रिलेशनशिप ठीक नहीं तो डाक्टर युवती को धमकी देने लगा और मारपीट भी की युवती डरी हुई और थाने पहुंची तो पुलिस प्रशासन ने ना तो महिला का मेडिकल कराया और ना ही रिपोर्ट दर्ज की महिला ने सीएम हेल्पलाइन लगा कर शिकायत दर्ज कराई तब थाने में पुलिस ने मात्र धारा 376 लगाई लेकिन पुलिस ने डाक्टर बिजेंद्र कुमार कोरकु को बचाने का बहुत प्रयास किया । लेकिन पुलिस ने कायमी कर पशु डाक्टर ब्रिजेश कुमार कोरकु को जेल भेज दिया लेकिन जेल काटने के बाद पशु चिकित्सालय में नौकरी कर रहा है जबकि अपराध सिद्ध हो ने के बाद नोकारी कर रहा गाइडलाइन के अनुरूप है । उक्त महिला ने कई जगह शिकायत आवेदन पत्र भेजे हैं महिला की कौई सुनवाई नहीं हो रही । अब न्यायालय पर आश लगी है कि कब न्यायाधीश डाक्टर कोरकु नौकरी से और किया गये महिला के साथ गलत काम की सजा देंगे।