ग्वालियर। प्रदेश सरकार की शोषणकारी नीति के शिकार अतिथि विद्वान 96 दिन से बरसात और कड़कड़ाती ठंड में फूलबाग चौराहे ग्वालियर मे कर रहे आंदोलन , सरकार का ध्यान नहीं।
ग्वालियर। फूलबाग चौराहे पर कड़कड़ाती ठंड इस समय बरसात में क्या हालत हो गई है अतिथि विद्वानों की आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हो पूरा पंडाल टपक रहा है पानी से बिस्तर गीले हो चुके हैं फिर भी अतिथि विद्वान नियमितीकरण की अपनी मांगों को लेकर बरसात और ठंड में डटे हुए हैं कुछ भी हो जाए इस बार अपना हक लेकर रहेंगे माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के विपक्ष में रहते हुए आंदोलन स्थल पर आकर तमाम वादे किए थे अब सत्ता प्राप्त करने के बाद अतिथि विद्वानों की सुध नहीं ले रहे हैं अतिथि विद्वानों का कहना है हम वही अतिथि विद्वान हैं जिनकी सीडी बनाकर आपने सत्ता प्राप्त की थी आपका कहना था इस उम्र में यह कहां जाएंगे इनको कौन नौकरी देगा कमलनाथ जी इनका नियमितीकरण करो हम आपका विधानसभा में स्वागत करेंगे अब तो आप ही मुखिया हैं माननीय शिवराज सिंह जी फिर इतनी देरी क्यों हो रही है अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण में । प्रदेश की भाजपा सरकार नहीं दे रही ध्यान।
   
टिप्पणियाँ