डबरा। वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल जोशी की माता जी का देहांत अंतिम संस्कार 25जनवरी 2023को सुबह दस बजे।
 डबरा।शहर डबरा केे जाने-माने समाजसेवी कलम के सिपाही वरिष्ठ पत्रकार राम गोपाल जोशी की 91 वर्षीय माता श्रीमती कलावती जोशी का मंगलवार 24 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे साकेत धाम को प्रस्थान कर गई हैं। जिनकी अंतिम संस्कार 25 जनवरी को सुबह 10 बजे होगी। 
पताः स्थान मरघट गेट के सामने, हरीपुरा गली नंबर 5, डबरा जिला ग्वालियर 
मोबाइल नंबरः 94254-82300, 97527-34334, 91313- 49586
टिप्पणियाँ