कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए अनुसूचित जाति के नेताओं को कमलनाथ ने बनाया अपनी टीम में उपाध्यक्ष,महासचिव, श्री जोहरे जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष बने ।
 ग्वालियर अंचल से प्रदेश कांग्रेस की नई टीम में दबदबा रहा है । चार प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं जिसमें बालेंदु शुक्ला, रामसेवक सिंह बाबूजी, अशोक सिंह और फूल सिंह बरैया शामिल हैं। महासचिव पद पर ग्वालियर से बासुदेव शर्मा और दतिया से अशोक दांगी को स्थान मिला है।इनके अलावा दो महासचिव मुरैना से बनाए गए हैं। जय श्रीराम बघेल और कमलापत आर्य को भी महासचिव बनाया गया है। साथ ही अफेयर कमेटी में रामनिवास रावत को जगह मिली है ।
यह जिला अध्यक्ष होंगे : श्योपुर – अतुल चौहान, शिवपुरी – विजय चौहान, मुरैना शहर – दीपक शर्मा, मुरैना ग्रामीण – मधुराज सिंह तोमर, ग्वालियर शहर – देवेंद्र शर्मा, ग्वालियर ग्रामीण – प्रभुदयाल जोहरे, गुना – महेंद्र सिंह धाकड़, दतिया – रामकिकर गुर्जर, भिंड – मान सिंह कुशवाह, अशोक नगर – कृष्णपाल यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। नई टीम से कई पदाधिकारियों का पत्ता साफ हो गया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र