डबरा।नपा द्वारा भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के लगे कटाऊट को गादी जगह परे रखने पर किया नपा का घेराव ,पांच कर्मचारी निलंबित ।
 डबरा ।भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने महापुरुषों के साथ लगे कार्यकर्ताओं के कटाऊट नपाकर्मचारीयो के हटाने एंव गादी जगह परे रखने पर किया नपा का घेराव बताया जा रहा है कि  आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंदशेखर आजाद  की 20 दिसंबर 22 को डबरा शहर में रोड शो एवं भितरवार में जनसभा का आयोजन किया गया था लेकिन उसके स्वागत में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने इटवा होटल पिछोर तिराहा से लेकर कृषि मंडी गेट विद्युत पोलो पर होडिंग कटाउट लगा दी थी जिसमें महापुरुषों के भी छाया चित्र लगे हुए थे नगरपालिका परिषद डबरा के  अधिकारी के निर्देश पर नगरपालिका सफाई कर्मचारीयो ने  होडिंग कटाउट जो विद्युत पोलो पर लगे थे उन्हें हटाकर नगरपालिका ने अपने मालखाने में जमा कर लिये थे कटाउटो पर लगे महापुरुषों पर गंदी कचरे की गाड़ियों में रख दिए जो ऐसा कर्मचारियों को नहीं करना था  जिसे ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता पदाधिकारी को इस बात की जानकारी मिली कि महापुरुषों के लगे कटाउट गंदी गाड़ियों में डाले मिले तो वह के भीम आर्मी के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने फोटू खींच कर अपने वरिष्ठ नेताओं को भेजा तो उन्होंने जिला ग्वालियर के भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारियों को निर्देश कर शांति पूर्ण नगरपालिका परिषद डबरा का घेराव कर हटाए गए कटाऊट को  सभी सुरक्षित जगह पर नहीं रखने गंदी गाड़ियों में रखे मिले और जो भी नगरपालिका परिषद का अधिकारी ने हाटने का निर्देश दिया था उस अधिकारी कर्मचारी को निलंबित करने की मांग को लेकर नगरपालिका परिषद का घेराव किया गया । घरेव का नेतृत्व भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रभारी व पदाधिकारियों ने नगरपालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी से बात कर उन कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग को मंज़ूर कर जांच कर निलंबित करने के निर्देश दिए । यह कर्मचारी  पूरन सिंह राणा , मनीष गुप्ता  हरिओम चोरासिया, विकास माधौ, भवानी शंकर को  निलंबित कर दिया दिवस जवाब मांगा, 
साथ ही नगरपालिका परिषद के अधिकारियों पर कार्यवाही करने एसडीएम प्रखर सिंह , एसडीओपी विवेक शर्मा  सीएमओ डबरा को भी ज्ञापन सोपने के बाद भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारी मान गये और धरना प्रदर्शन खत्म किया धरना-प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के कार्यवाहक अध्यक्ष परवेद घोड पड़े  आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिला अध्यक्ष रवि कोटिया , मकरंद बौद्ध, कल्याण सिंह कुशवाहा जी , जिला अध्यक्ष महिला विंग ऊषा जी , आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र