डबरा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत निशुल्क विवाह 26 जनवरी 23 से शुरू।
 डबरा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 25 जनवरी 23 , 21 फरवरी 23, 9 मार्च 23 को नगरपालिका परिषद के द्वारा कराए जायेंगे इच्छुक व्यक्ति    विवाह के लिए 16दिन पहले एप्लाई फार्म नगरपालिका परिषद डबरा की शाखा जनकल्याण में जमा किये जा सकते है जिसमें कन्या के 38 हजार घरेलू सामान, और 11 हजार का बैक चेक दिया जाएगा।जिसमें जरुरी कागज देना होंगे फार्म भरने पर  वर एवं वधू पक्ष को अपने अपने आधार कार्ड, राशनकार्ड, समाग्र आई डी जन्म प्रमाणपत्र, वर एवं कन्या का शादी हुई है की नहीं उसका पंचनामा , शौचालय का भी पंचनामा देना होगा,बैंक पासबुक , जाति प्रमाण पत्र 6 फोटो  आदि देना होंगे । अगर कोई भी नगरपालिका परिषद का अधिकारी कर्मचारी अगर कन्या या वर से रिश्वत लेता है परेशान करता है तो उस अधिकारी कर्मचारी के सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 या जिला कलेक्टर ग्वालियर तथा लोकायुक्त पुलिस 99262 47760 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है । अगर आपको भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए आगे भी आना पड़ेगा।
टिप्पणियाँ