डबरा। बसपा के पदाधिकारियों को लेकर निकली साइकिल यात्रा वहीं पूर्व पार्षद प्रत्यशी रही बसपा नेत्री श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिया नहीं शामिल हुई तो तीसरे दल में जाने के विचार तो नहीं या फिर कुछ और ? ।
 डबरा। बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में रविवार को सुबह बजे पिछोर तिराहा से साइकिल यात्रा शुरू हुई जिसका उद्घाटक बतोर श्री नरवारिया जिला ग्वालियर प्रभारी जी ने किया उनके अगुवाई में साइकिल यात्रा शहर के बीचोबीच होती हुई निकाली इस यात्रा का उद्देश्य आने वाले 2023 को देखते हुए निकली गई है जिससे बहुजन समाज पार्टी की जो काशीराम साहेब जी ने लोगों को जागरूक करने के लिए निकली थी उसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए यह यात्रा शुगर मिल डाक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्पन्न हुई और प्रभारी ने सभी डबरा विधानसभा क्षेत्र के जिला अध्यक्ष सतीश मडेलिया के समक्ष  सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें बसपा के सभी साथियों को लेकर चलना होगा तव्ही बहुजन समाज पार्टी की तगत बनेगी जब तगत बनेगी तो जब विधायक भी बना पायेंगे।जब यह साइकिल यात्रा शुरू हुई और सम्पन्न होने तक शहर की पूर्व पार्षद प्रत्यशी रही बसपा नेत्री श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिया यात्रा में शामिल नहीं हुआ तो  पंचमहलकेसरी के संपादक ने पूछा जिला अध्यक्ष सतीश मडेलिया से पूछा तो कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाये । और अन्य कार्यकर्ताओं से भी पूछताछ की तो बताए की वे अपनी खुद की मिलक है बुलाया गया था लेकिन आई नहीं और काई पदाधिकारियों ने जो पूर्व में रहे तो उन्होंने तो यह भी कहा बहुजन समाज पार्टी का आयोजन है शादी समारोह नहीं है बार बार पीले चावल  तो नहीं देने जायेंगे इन बातों से यह जानकारी होती है की कही ना कही बसपा में आने के बाद नगरपालिका चुनाव हारने से हितास तो नहीं हो गई और जब शहर में किसी भी तरह के अन्य कार्यक्रम होते हैं श्रीमती सत्य प्रकाशी परसेडिया पहुंच आती है । यात्रा में शामिल नहीं होने से जो इनके साथी टीम के है वे भी शामिल नहीं हुए जो आपने आप को मिशनरी बताते हैं क्या नेताओं के बंधुआ मजदूर है जो नेता के नहीं जाने से यात्रा में शामिल नहीं हुए। जिससे यह भी पता चलता है कि डबरा में बसपा में दो गुट अभी भी जारी है एक पदाधिकारी गुट दुसरा श्री परसेडिया गुट। इससे आने वाले समय में 2023 के चुनाव में क्या असर पड़ेगा यह तो आने वाला समय बताएगा ।इस साइकिल यात्रा में जिला ग्वालियर अध्यक्ष सतीश मडेलिया, पहलद बघेल, ज़हान सिह कुशवाहा, हाकिम सिंह बघेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश मौर्य, मुकेश विजौल पूर्व पार्षद प्रत्यशी नगरपालिका वार्ड नंबर सात डबरा, महेश मल्होत्रा, कल्याण सिंह केन, आदिराम नेता जी, प्रीतमसिंह भगेह, प्रीतमसिंह बृजपुर, द्वारिका प्रसाद कदम, धर्मवीर इंदोरिया, आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ