डबरा । ग्राम पंचायत अरुसी में लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे ने किया सीमेंट कंक्रीट रोड का भूमि पूजन ।
डबरा। विधानसभा डबरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अरुसी में विधायक निधि द्वारा 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत होने के बाद लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे जी ने सीमेंट कंक्रीट रोड का भूमि पूजन किया और इस मौके पर अरुसी ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुमन मांझी व पंचायत के उप सरपंच व सचिव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक पराशार, डा भीकम रावत, वीरेंद्र सिंह मंडेलिया, धमेंद्र जाट सरपंच छपरा , राजूूखान, तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता गण एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।