भितरवार।पुलिस ने बरसात में की दो पहिया वाहन चालकों पर हेलमेट की नहीं लगने की चलानी कार्यवाही खूब बसूले रुपए कुछ मिलने वालों को बिना हेलमेट की लगाएं चलानी कार्यवाही के भी छोड़ा।
 डबरा। प्रदेश के गृह विभाग के डीजीपी के आदेश पर एसपी ग्वालियर के निर्देश पर थाना प्रभारी बेलगढा  के नेतृत्व में देवगढ़ भितरवार क्षेत्र की सीमा पर स्थित बेरियर लगा कर पुलिस के एस आई सहित आरक्षक यातायात की धारा के अंतर्गत दो पहिया वाहन चालकों से बिना हेलमेट लगाए जा रहे दो पहिया वाहन को रोक कर चलानी कार्यवाही कर रहे थे कुछ दो वाहन वालों को विना किसी चलना कांटे छोड़ रहे । जिसमें पुलिस विभाग के जो डयूटी  पर थे उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों को छोड़ भी रहे थे और जो खेती फसल या खेतों पर जा रहे दो पहिया वाहन चालकों से चलना काट कर बसूले रहे थे रुपए ।कुछ वाहनों से बिना रसीद काटे बसूली कर रहे थे। 
टिप्पणियाँ