*ब्यान एवम् साक्ष्य के आधार पर जॉच*
1. श्रीमती नारायनी देवी मौर्य, भाजपा नेताओं के साथ अन्य भाजपा पार्षदों के साथ खड़ी हैं ये स्पष्ट है।
2. ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री अनीश खान ने अपने बयान में कहा की नपा अध्यक्ष की वोटिंग के दिन श्रीमती नारायनी देवी मौर्य, भाजपा नेत्री इमरती जी के साथ आईं। श्री अनीश खान एवम् अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने आप पार्षद एवम् उनके पुत्र श्री दिनेश मौर्य का काफी विरोध किया। इससे पहले दिनेश मौर्य ने बताया था कि उन्हें 20 लाख का लालच दिया जा रहा है।
3. श्री दिनेश मौर्य ने अपने बयान में लिखा कि उनके साथ धोखा हुआ है एवम् उनकी मम्मी का वोट किसी और ने डाला है। मैं दवाब की वजह से डबरा से गायब हो गया था। मुझे आखरी बार श्री जगदीश पराशर ने फोन पर ग्वालियर आने के लिए बोला था किंतु मैं नहीं आया।
*निष्कर्ष*
श्रीमती नारायणी देवी मौर्य, उनके पुत्र श्री दिनेश मौर्य को पार्टी के विरुद्ध कार्य करने, पार्टी की छवि खराब करने का दोषी पाया गया है।
*प्रदेश अनुशासन समिति, निर्णय*
श्रीमती नारायणी देवी मौर्य*, पार्षद, डबरा नपा, जिला ग्वालियर, *श्री दिनेश मौर्य*, आम आदमी पार्टी, डबरा को आम आदमी पार्टी, संविधान के अनुच्छेद *VI A*, *(a)i,ii,iii (b)i* के *उल्लंघन* का दोषी पाते हुए, अनुच्छेद VI B के अंतर्गत उन्हें आम आदमी पार्टी, से *तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है*।
इसका कहना है कि
1.*कर्नल उमेश वर्मा* Rtd
अध्यक्ष- प्रदेश अनुशासन समिति
आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश
8800652369
9412721200
2.*श्री एम एस खान*, सदस्य
9893282738
3. *एडवोकेट आर के कटियार*, सदस्य
9301384733