डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
 डबरा । नवनियुक्त आई ए एस श्री प्रखर सिंह ने डबरा आकार  अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व विभाग  कार्यालय पहुंचकर अपना पद भर  संभाला और पुराने एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा जी को जिला कलेक्टर ग्वालियर में पदस्थ किया गया उनके पदभार ग्रहण करने पर तहसीलदार दीपक शुक्ला डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा पुष्पगुच्छ देकर  अभिनंदन किया गया। और पदभार ग्रहण करने पर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और मीडिया से बातचीत में कहा कि डबरा विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य करवाए जायेंगे । क्या नये आई ए एस अधिकारी दौनो मंत्रीयो से तालमेेल  बन पायेंगे या फिर सेल्फ काम करेंगे तहसीलदार तो गृहमंत्री जी के इशारे पर ही काम करते हैं इसलिए पूर्व मंत्री पसंद करती और इसी कारण जनता के काम नहीं होते ।
टिप्पणियाँ