ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
ग्वालियर। बहुजन समाज पार्टी व बामसेफ, डीएस-4  के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस 9अक्टूबर 22 पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा एवं विचार संगोष्ठी का एक दिवसीय कार्यक्रम समय दस बजे स्थल  दशहरा मैदान ठाठीपुर मुरार में रखा गया है जिसके मुख्य अतिथि म.प्र .के मुख्य प्रभारी व राज्य सभा सांसद रामजी गोतम विशेष अतिथि गंभीर सिह नरवरिया ,जिला प्रभारी ग्वालियर, रामवीर कुशवाहा जिला प्रभारी ग्वालियर सुरेन्द्र पलिया जिला प्रभारी ग्वालियर, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ग्वालियर सतीश मंडेलिया जी करेंगे। यह जानकारी कार्यलय सचिव पी एंन कौशिक ने दी।  वहीं जिला ग्वालियर अध्यक्ष सतीश मडेलिया ने प्रेसजारी बायन में कहा कि डा अम्बेडकर एवं बहुजन समाज के महापुरुषों की जीवनियां और उनके स संघर्ष को जनता के सामने जिंदा रखा और आज बहुजन समाज को राजनीति सिखाने वाले ऐसे महापुरुष मान्यवर कांशी राम साहब के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर  कार्यक्रम को सफल बना कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

टिप्पणियाँ