भितरवार। बीजों के नमूने अमानक पाए जाने पर चार फर्मों के विक्रय पंजीयन निरस्त।
भितरवार।बीज परीक्षण प्रयोगशाला की जाँच में विभिन्न फसलों के बीज के नमूने अमानक पाए जाने पर चार फर्मों के बीज विक्रय पंजीयन निरस्त कर दिए गए हैं। अनुज्ञापन अधिकारी बीज एवं उप संचालक किसान कल्याण व कृषि विकास श्री एम के शर्मा द्वारा अलग-अलग आदेश जारी कर इस आशय की कार्रवाई की गई है।उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भितरवार स्थित मैसर्स माँ पीताम्बरा कृषि सेवा केन्द्र से सक्षम अधिकारी द्वारा धान बीज पीबी 1509 का नमूना लेकर बीज परीक्षण प्रयोगशाला में जाँच कराई गई थी। जाँच में यह नमूने अमानक पाए गए हैं। इसके बाद विधिवत कार्रवाई कर इस बीज विक्रेता फर्म का बीज विक्रय पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।      इसी तरह एबी रोड़ मोहना स्थित मैसर्स धाकड़ एग्रो एजेंसी और एबी रोड़ मोहना स्थित मैसर्स रामनिवास खाद-बीज भण्डार से लिए गए धान पीबी 1509 के नमूने प्रयोगशाला की जाँच में अमानक पाए गए हैं। इसके अलावा मेनरोड़ बनवार स्थित मैसर्स किसान कृषि सेवा केन्द्र से लिया गया बीज किस्म तिल कर्णावती का नमूना भी प्रयोगशाला जाँच में अमानक पाए गए हैं। इन तीनों फर्मों के भी बीज विक्रय पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं।

टिप्पणियाँ