ग्वालियर।आंगनबाड़ियों में हो रहा है बच्चों के जीवन से खिलवाड़।सबसे बड़े भ्रष्टाचार का अड्डा बना महिला बाल विकास द्वारा संचालित आंगनवाड़ी - श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया
ग्वालियर।महानगर ग्वालियर कुमार पुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 से पार्षद  श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया एवं सदस्य महिला बाल विकास चयन समिति नगरनिगम प्रतिनिधि ने वार्ड  नंबर 28 में संचालित आंगनबाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जिसमें बहुत कमीया एवं भ्रष्टाचारी का आलम दिखाई दिया एक भी संचालित आंगनबाड़ी में ना ही पर्याप्त बच्चे पाए गए बल्कि प्रातः बच्चों को दिए जाने वाले भोजन मे कमियां पाई गई जहां 120 बच्चे खाने में सिर्फ 25 पूड़ी एवं कीड़े युक्त जली हुई आलू की पतली सब्जी व कुछ हलवा की मात्रा पाई यही हाल सभी आंगनबाड़ियों का था बेहद दुख का विषय रहा वहीं पंचमहलकेसरी समाचार पत्र को  श्रीमती गायत्री मण्डेलिया ने बताया कि अपने वार्ड के बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने दूंगी चाहे कुछ भी हो जाए। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा जायेगा और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जो खाना देने वाली एजेंसियों का ठेका भी निरस्त करने के लिए महिला बाल विकास मंत्रालय को भी अवगत कराया जायेगा  और महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ियों में बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले आंगनबाड़ियों की आड़ में ठेकेदार व अधिकारी फल फूल रहे हैं भोजन की मात्रा ना के बराबर दी जा रही है व पानी की सब्जी जिसमें कीड़े व जले हुए आलू मिलता हैं श्रीमती मंडेलिया के साथ में सहयोगी भाई राजेश तोमर जी, भाई गौतम कौशल जी, भाई पंचम सिंह भदोरिया जी, भाई रवि रमन जी वार्ड के नागरिक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र