ग्वालियर।शराब की दुकान हटाने के संकेत धरना दियामंदिर और हॉस्पिटल एवं दलित बस्ती के नजदीक खुली के ग्वालियर पूर्व की विधानसभा क्षेत्र द्वारकाधीश मंदिर के सामने थाटीपुर ग्वालियर पर आबकारी विभाग की नई नीति के द्वारा खोली जा रही शराब की दुकान के विरोध में वार्ड 28 की पार्षद श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया द्वारा सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना देकर विरोध जाहिर किया एवं शासन प्रशासन से मांग की तत्काल शराब की दुकान को हटाई जाए इस अवसर पर देव तुल्य क्षेत्रीय नागरिक एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित थे इस मौके पर मुरार एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं आए तो द्वारकाधीश मंदिर में भगवान के चरणों में रखा अपना ज्ञापन पत्र एवं भगवान द्वारकाधीश से प्रार्थना की शासन व प्रशासन के लोगों को सद्बुद्धि दे।संघर्ष जारी रहेगा जब तक मंदिर के पास से खुली शराब की दुकान नहीं हटाई जाएगी। तहसीलदार ने ज्ञापन पत्र लिया।
शराब की दुकान नहीं हटने तक जारी रहेगा संघर्ष – गायत्री सुधीर मण्डेलिय