डबरा।जिला ग्रामीण महिला कांग्रेस के नेतृत्व में आंगनवाड़ी पोषण आहार घोटाला मामले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अग्रसेन चोराहा पर फूंका पुतला व शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की भी मांग की श्रीमती गुंजा जाटव
 डबरा। जिला ग्वालियर ग्रामीण महिला कांग्रेस की जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती गुंजा जाटव के नेतृत्व में प्रदेश में आंगनवाड़ी घोटाला राशन घोटाला के मामले में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का अग्रसेन चोराहा पर धूं धूं करके जला दिया शिवराज का पुतला  यह मामला डबरा के अग्रसेन चौराहे का है जहां कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पोषण आहार के मामले में घोटालेबाज कहा है इसको लेकर आज सीएम का पुतला दहन किया है यह पुतला दहन पोषण आहार घोटाला, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं बिजली समस्या को लेकर किया गया है। पुतला दहन के दौरान मुख्य चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई वही पुतला दहन के दौरान कोई भी पुलिस का सुरक्षा कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस की खुफिया एजेंसी निष्क्रिय है।जिला कांग्रेस ग्रामीण महिला कांग्रेस की नेत्री श्रीमती गुंजा जाटव ने शिवराज सरकार पर पोषण आहार घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।कांग्रेस के जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष श्री रंगनाथ तिवारी जी, अशोक नगरिया, सुवेदारबिजौलयुवानेता, जेपी शर्मा, सुनहरी रावत पार्षद, खुमानसिंह कुशवाहा पार्षद,  गिरिश हुकवानी ,राजबहादुर रावत, दीपक खरे उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस इंटक किसान कांग्रेस ,बंटी राजपूत, श्रीमती रेनू परसेडिया,हरिगोपाल चौवे पिछोर, धमेंद्र सेठ सतेंद्र धाकड़, देवबंसल ,भूपेन्द्र सिंह, इकरार खान, श्रीमती रेशमकौर, श्रीमती सुमन सगर, श्रीमती मुन्नी अगरैया, श्रीमती शारदा जाटव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ