ग्रामीण विकास की परियोजनाओं की भितरवार में श्री सिंधिया ने की समीक्षा
नगरपंचयात परिषद भितरवार के अध्यक्ष श्री बलदेव अग्रवाल ने विभिन्न मांगों को लेकर श्री सिंधिया जी को ज्ञापन सौंपा सिंधिया ने जिला ग्वालियर कलेक्टर को निर्देशित किया।
भितरवार।ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिये स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य तीव्र गति से और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो सकें। पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को भितरवार के मॉडल स्कूल में ग्रामीण विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में यह बात कही। बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बैठक में ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, उनका कार्य तेजी से किया जाना चाहिए। विकास के कार्यों में गुणवत्ता पर विभागीय अधिकारी विशेष ध्यान दें। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की शिकायतों के निवारण के लिये भितरवार में विद्युत विभाग का शिविर आयोजित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। श्री सिंधिया ने कहा कि डबरा एवं भितरवार में स्वास्थ्य सुविधायें और बेहतर हों तथा स्वीकृत अस्पताल निर्माण का कार्य तीव्र गति से पूर्ण हो, इसके सार्थक प्रयास किए जाएँ।केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने यह भी निर्देशित किया कि डबरा और भितरवार में रिक्त पड़े चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टाफ की कमी का प्रस्ताव भी शासन को भेजें। शासन स्तर से समन्वय कर स्टाफ की पूर्ति का कार्य कराया जायेगा। उन्होंने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में पाइप लाईन डालने के पश्चात सड़कें खराब हुई हैं उन्हें युद्ध स्तर पर ठीक कराने के निर्देश भी दिए। ग्रामीण क्षेत्र में परियोजना के तहत टंकी निर्माण एवं लाईन बिछाने का कार्य भी तेजी से किया जाए। इसके साथ ही नल-जल परियोजनाओं में विद्युत की आपूर्ति नियमित मिलती रहे, इसके लिये भी विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जाए।बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम और पीआईयू विभाग में स्वीकृत विकास के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की परियोजनाओं का विधानसभावार प्रतिवेदन तैयार कर संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया जाए। क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने भी योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जाना है। इन परियोजनाओं का कार्य तेजी से अधिकारी करें, ताकि लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सड़क के कामों को अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी ने ग्रामीण विकास की विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भी ऑनलाइन बैठक से जुड़े रहे और जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। बैठक में लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, सर्वश्री मोहन सिंह राठौर, नगर पंचायत परिषद अध्यक्ष श्री बलदेव अग्रवाल भितरवार, अमिताभ दीवान सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे