डबरा।नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में बिना पहचान पत्र के होटल में कमरा देने पर संचालक गिरफ्तार। तीनों आरोपी फरार पुलिस कर सकती हैं इनामी घोषणा ।

 डबरा। दिनांक 4सितबार 22को सुबह के समय शहर मे लक्ष्मी नारायण मंदिर के दर्शन करने गई नाबालिग छात्रा को अगवा कर ठाकुर बाबा रोड ज्योति पैलेस होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में डबरा सिटी थाना पुलिस ने ज्योति लॉज के संचालक श्रीचंद हुकवानी सहित तीन  युवकों के खिलाफ 6सितबार 22 को मामला दर्ज किया था, जिसमे जांच पूर्ण होने पर पुलिस ने ज्योति पैलेस होटल के संचालक श्रीचंद हुकवानी को गिरफ्तार कर लिया है, वही नाबालिग युवती से बलात्कार के मामले में फरार चल रहे अन्य तीन आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। शहर भर में अवैध तरीके से संचालित हो रहे होटलों में बलात्कार एवं शारीरिक शोषण जैसे अनेक मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन शहर के दबंग होटल संचालकों पर कोई भी कार्रवाई करने में पुलिस कतराती रही है जो भाजपा के मंत्रियों मुख्यमंत्री के फोटू अपने होटलों में लगा रखे हैं  ऐसा ही एक मामला डबरा के सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सर्राफा बाजार के भवानीपुरा मैं संचालित ज्योति पैलेस होटल में विगत दिनों घटित हुआ जहां तीन युवकों द्वारा एक नाबालिक लड़की को मंदिर से अगवा कर ज्योति पैलेस में ले जा कर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था, नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने होटल संचालक सहित तीन  युवकों पर मुकदमा दर्ज किया था, जिसमे नाबालिक लड़की ने पुलिस को आपबीती बताते हुए बताया था कि डबरा के लक्ष्मी नारायण मंदिर दर्शन करने के दौरान तीन युवक, नाबालिग युवती को दो मोटरसाइकिल पर अगवा कर ज्योति पैलेस होटल के कमरे में गलत काम किया था। पुलिस पड़ताल में डबरा सिटी थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने सत्यता जानी तो उनका कहना था कि नाबालिक लड़की के मामले में उन्होंने तीन नाम दर्ज युवकों सहित ज्योति होटल के संचालक पर मामला दर्ज किया था जिसमे अभी मुख्य आरोपी तो फरार है, लेकिन ज्योति लॉज के संचालक श्रीचंद हुकवानी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय की कार्यवाही के लिए भेज दिया है, होटल संचालक ने सत्यता जाने बिना बगैर आईडी प्रूफ के होटल में युवकों को कमरा उपलब्ध करवाया था जिसमे आरोपियों का सहयोग करने के मामले में धारा 109 के तहत होटल संचालक भी आरोपी था।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र