डबरा।पूर्व मंत्री इमरती देवी और विधायक सुरेश राजे में तीखी बहस का वीडियो जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विधायक पर श्रीमती सुमन ने कांग्रेस के दस पार्षदगणो को डा नरोत्तम मिश्रा को बचाने का आरोप भी लगाया दोनों की बहस का अन्य समाजों के लोग ले रहे हैं जामकर मज़ा ।

डबरा।पूर्व मंत्री व सिंधिया समर्थक इमरती देवी और डबरा विधायक कांग्रेस के सुरेश राजे में तीखी बहस का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर आठ ग्राम सहराई में डा अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर अज्ञात लोगों रात्रि के समय तोड़ दी थी इसलिए समाज के लोग वह पहुंचे थे जनप्रतिनिधि होने के नाते दोनों वह पहुंचे थे, सुरेश राजे ने विधायक निधि से डा अम्बेडकर पार्क के लिए रुपए देने की घोषणा की तो नगरीय निकाय चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोप के बाद दोनों में बहस शुरू हो गई।सिंधिया समर्थक इमरती ने जहां विधायक पर पार्षदों को बेचने का आरोप लगाया है। वहीं विधायक सुरेश राजे ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि तुमने की खरीद फरोख्त मैंने किसी को बेचा है तो नाम बताओ। इसके बाद समाज के लोग एकत्रित हो गए और यह दोनों नेता बहस करते रहे।सहराई गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी ने खंडित कर दिया है। जैसे ही यह खबर स्थानीय लोगों को पता लगी तो सहराई गांव में भीड़ जमा होना शुरू हो गई। सूचना मिलते ही तत्काल भीम आर्मी के सदस्य वहां पहुंच गए और लोगों का आक्रोश बढ़ने लगा। इसी समय वहां डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे सहित अन्य नेतागण भी वहां पहुंच गए। खबर मिलते ही सिंधिया समर्थक व पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन भी वहां पहुंच गईं। विधायक व पूर्व मंत्री के पहुंचते ही जिला प्रशासन और पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।प्रशासन ने नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया है।मौके पर मौजूद कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और पूर्व मंत्री इमरती देवी में बहस शुरू हुई तो बात नगरीय निकाय चुनाव में पार्षदों की खरीद फरोख्त तक पहुंच गई। विधायक सुरेश राजे ने कहा कि तुमने पार्षद खरीदे हैं।इस पर इमरती आग बबूला हो गई और कहने लगीं तुमने पार्षदों को बेचा है। इसके बाद इमरती बोलीं मैं गई थी न नरोत्तम के पास बेचवे 10 पार्षद।इस आरोप पर विधायक सुरेश राजे भड़क गए और चिल्लाने लगे यह आरोप कैसे लगाया मैंने कब बेचे पार्षद किसको बेचे नाम बताओ।मेरे पार्षद कौन ने खरीदे यह बताओ।इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया।दोनों नेताओं के बीच हो रही थी तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र