ग्वालियर।मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत मेगा कैम्प का आयोजन 27 सितम्बर को
राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा 
सभी विभागीय अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश 

ग्वालियर। राज्य एवं केन्द्र सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2022 तक प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 27 सितम्बर को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रात: 10.30 बजे से एक मेगा कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में अभियान के तहत चिन्हित योजनाओं के हितग्राहियों के आवेदन के साथ-साथ आम जनों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में भी सार्थक प्रयास किए जायेंगे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में यह बात कही। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले इस अभियान में हर पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाना है। इसके लिये घर-घर सर्वेक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। अभियान के तहत वार्ड स्तर पर एवं पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन भी किया जायेगा। प्रत्येक स्तर पर दो शिविरों का आयोजन होगा। घर-घर सर्वेक्षण के दौरान पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देकर उनको स्वीकृति पत्र प्रदान किए जायेंगे। इसके साथ ही अभियान के द्वितीय चरण में पुन: शिविर आयोजित कर शेष बचे हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।  कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में दो-दो मेगा कैम्प आयोजित करें। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड और प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर भी दो – दो शिविरों का आयोजन अनिवार्यत: कर सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित मेगा कैम्प में अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके। इसके लिये सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग की योजनाओं के हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जिन योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जायेगा, उनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पीएम स्वनिधि, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, भौतिक दिव्यांग के लिये आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन, नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से नि:शुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामय, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत भवन एवं संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आधार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंक के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड (कॉमर्शियल बैंक के माध्यम से) प्रदाय किए जायेंगे। 
 कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि इन योजनाओं के साथ ही जिले में नामांकन, बँटवारा, सीमांकन, नक्शों में सुधार और शहरी क्षेत्र में नामांतरण एवं भवन निर्माण अनुमति को भी शामिल किया गया है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभाग की योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित करें। 
 कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित शिविरों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी अनिवार्यत: आमंत्रित करें। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र