डबरा।पत्रकार के साथ हुई अभद्रता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्री चौधरी जी मुलाकात कर ऐसे डॉक्टर को हटाने महिला मरीजों के लिए डाक्टरो को बढ़ाने की मांग करेंगे--बिशोटिया
पंचमहलकेसरी अखबार
डबरा ।मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश के सदस्य व मध्य प्रदेश शासन से अधिमान्य पत्रकार तथा पंचमहलकेसरी अखबार के संपादक एम एस बिशौटिया  ने बताया कि अतिशीघ्र पत्रकार पर अभद्रता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगे।उन्होंने कहा कि कहा कि सिविल अस्पताल में डा रविंद्र मिश्रा ने पत्रकार मदन झा के साथ रात्रि में अपने भाई की तबीयत खराब थी उसको लेकर अस्पताल में दिखने गया था उस समय डा मिश्रा ने पत्रकार से मरीज को लेकर अभद्रता की और मरीज बिना देखे भागा दिया था । डबरा अस्पताल की व्यवस्थाएं राजनीतिक नेताओ के हवाले से चल रही है समस्त स्टाफ  राजनीति के इसरे पर चल रहा वे अस्पताल में मरीज को सही उपचार नहीं करते लेकिन डबरा के अस्पताल में लगभग एक दर्जन से अधिक कर्मचारी स्थानीय है और डाक्टर भी उनकी चल अचल संपत्तिया भी डबरा भितावर ग्वालियर जिले में होने से भाजपा के मंत्रियों विधायकों से ताल मेल होने से अस्पतालो में मरीज तो कम दिखते हैं राजनीति अधिक करते हैं जबकि डबरा में 100 विस्तार का अस्पताल भी बन रहा है महिला डॉक्टर भी सरकारी अस्पताल में एक होने से महिला मरीज भी परेशान हैं डिलेवरी वाली अधिकतर महिलाएं जिला ग्वालियर के लिए भेज देते हैं जबकि डबरा अस्पताल में आपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध है महिला डाक्टर नहीं होने से महिलाओं को मजबूरी में ग्वालियर दतिया व शहर के प्राइवेट डॉक्टरों के यह जाना पड़ता है रात्रि के समय महिलाओं के लिए कोई डाक्टर उपलब्ध नहीं है।भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी  प्रभारी मंत्री, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी सुमन , गृहमंत्री जी और मुख्यसचिव इंटेलिजेंस ब्यूरो भोपाल ,आईबी दिल्ली, ग्वालियर, इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है जवकि डबरा के अधिकारी कर्मचारी एक ही जगह के होने से डाक्टरों की पड़ताल टीम भी बचने का कम करती हैअगर यही हाल सरकारी अस्पताल का रहा तो गरीब मजदूर जो 50 व60 किलोमीटर दूर से गांव गांव से आते हैं वे तो परेशान होते रहेंगे प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं देता । इस लिए सरकार व प्रशासन से महिला डॉक्टर की पदस्थापना करें एक डाक्टर से कुछ नहीं होगा वे सुबह ग्वालियर से अति है और एक बजे चली जाती है जो डाक्टर मरीजों से ऐसी हरकत करते हैं उन पर तवादला कार्यवाही करें ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र