डबरा।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने टीएमसी सांसद मोइना मित्रा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने मांग को लेकर सिटी थाने को घेरा।
डबरा।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा डायरेक्ट के खिलाफ एवं टीएमसी सांसद मोइना मित्रा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने को लेकर डबरा थाने में पहुंचे फिल्म के पोस्टर में काली ठाकुर का अपमान फिलहाल पूरा देश इस पर दहाड़ रहा है। सोशल मीडिया पर भी अपशब्दों का तूफान आ गया है। डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने हाल ही में अपनी नई डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहां मां काली धूम्रपान करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं पोस्टरों में समलैंगिक समुदाय झंडे का भी इस्तेमाल किया गया है। काली मां ने इसे हाथ में पकड़ रखा है। हिंदू सनातनयों की भावना को आहत करने का चक्र लगातार चलता रहा है इस को रोकने के लिए हिंदू धर्म के अनुयाई विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला अध्यक्ष दीपक भार्गव , राकेश राजनाथ , आदि लोगों ने थाने में अपना विरोध दर्ज कराया और एक शिकायती पत्र देकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की।