भितरवार। जिला ग्वालियर प्रभारी तुलसी सिलावट जी के निर्देश पर हरसी जलाशय से किसानों के लिये छोड़ा गया पानी भाजपा नेताओं ने हरसी डेम पहुंचकर गेट खुलने सहायक बने।
 

हरसी जलाशय से किसानों के लिये छोड़ा गया पानी

जिला ग्वालियर की तहसील डबरा, भितरवार,अतारी, पिछोर, बिलौआ,के किसानों की माँग पर खरीफ फसल की धान की रोपनी हेतु हरसी बाँध से निकलने वाली हरसी नहर पुरानी एवं हरसी उच्च स्तरीय नहर दोनों से ही लगभग 200 – 200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा किसानों को धान की रोपनी हेतु पानी दिया गया है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि हरसी उच्च स्तरीय नहर एवं हरसी नहर पुरानी से किसानों को पानी प्रदान किया जा रहा है। डबरा एवं भितरवार के कमाण्ड क्षेत्र में आने वाले किसानों की माँग पर जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई हेतु पानी प्रदान किया गया है। इससे लगभग 100 गाँव के लोग लाभान्वित होंगे। डबरा एवं भितरवार क्षेत्र में लगभग 35 से 40 हजार हैक्टेयर रकबे में धान की रोपनी की जाती है।हरसी डैम से पानी छोड़ने के समय जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री राजेश चतुर्वेदी के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। किसानों की माँग पर पानी छोड़े जाने से किसानों ने जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ