डबरा। वार्ड नंबर दो में हो सकती है चाचा भतीजे की टक्कर कांग्रेस व सत्ताधारी दल हो सकते हैं फैल ।
डबरा । नगर पालिका परिषद के आज कल चुनाव मैदान में हर वार्ड में भाजपा कांग्रेस बसपा एवं निर्दलियों सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने जनता के बीच जनसेवा करने के लिए चुनाव मैदान में खड़े होकर अपनी पत्नी बच्चों व साथीयों के प्रत्याशी घर घर जाकर विकास एवं परिषद से संबंधित जनसमस्याएं के बादे कर पूर्ण रूप हाल करने का मुद्दा उठाने का प्रयास करेंगे।  वहीं दूसरी सत्ताधारी दल के नेताओं ने अपने अपने चहेते कार्यकर्ताओ को डबरा नगर पालिका परिषद के हर वार्ड में पार्षद प्रत्याशी बनाया है। लेकिन जो भाजपा से टिकिट नहीं मिलने से नाराज़ हो कर निर्दलीय प्रत्याशी बन कर चुनाव मैदान में हैं अगर देखा जाए तो वार्ड नंबर दो में भाजपा से टिकिट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रत्याशी को फैल कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बसपा एक ही जगह से होने का लाभ निर्दलीय उम्मीदवार को मिल रहा है जो कुछ भाजपा से नजदीकियों होने के कारण उसके साथ अंदरुनी है बसपा से निर्दलीय प्रत्याशी के चाचा भी भाजपा कांग्रेस प्रत्याशीयो को मत दे रहे हैं सूत्रों बताते हैं कि  दोनों प्रत्याशीयो की टक्कर तय है भाजपा कांग्रेस प्रत्याशीयो की मुश्किल बढ़ी है भले ही भाजपा प्रत्याशी के साथ मोहल्ले बासी चल रहे हैं लेकिन अंदरुनी मामला निर्दलीय प्रत्याशी के साथ है अनुसूचित जाति के लोगों का कहना है कि भले ही भाजपा प्रत्याशी सही है लेकिन वर्तमान में वरिष्ठ नेत्तव बहुत ही ख़राब है अगर अनुसूचित जाति के लोगों पर अन्य अत्याचार हो या नगरपालिका परिषद में कोई भी कार्य हो वह करना तो दूर बहना करते हैं इसलिए वार्ड नंबर दो की जनता का रुझान निर्दलीय प्रत्याशी की ओर बढ़ रहा है अब देखना यह की समय अनुसार क्या रंग रहता है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र