डबरा । मध्यप्रदेश में विद्युत विभाग की आये दिन इतनी लापरवाही हो रही हैं कि कहीं लाइट तेज गति से दे रहे गुरुवार रात्रि के 11से12बजे के समय पिछोर तिराहे जेल रोड की तरफ को जो लगी डीपी से 40 घरों में लाइट कनेक्शन है लेकिन रात्रि के डीपी से लाइट इतनी खराब हो गई है विद्युत कर्मचारियों की भीघोर लापरवाही दिखाई दे रही है लाइट तेज गति से देने से काई घरेलू पंखे कूलर मोटार फ्रीज एसी फुक गये है । इस डीपी से महीने से चार पांच बार यह हालत बनाते अगर लाइनमैन कर्मचारियों से शिकायत करें डीपी से चैक कर सही है कहने से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। चले जाते हैं अगर वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते ।
डबरा। विद्युत विभाग लापरवाही पिछोर तिराहे पर लाइट तेजगति से आने पर कई घरों के फुंके कूलर,मोटार फ्रीउ पंखे फुंके ।