डबरा। विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश के गृहमंत्री जी के निर्देश पर जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा की अनुशंसा पर छीमक मण्डल अध्यक्ष रामवीर सिंह घुरैया ने सुनील मांझी को छीमक मण्डल में मीडिया प्रभारी बनाए गया है सुनील मांझी मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर कल्यान बाथम , उमेश रावत , मुकेश बाथम, गौरब मांझी, मनीष मांझी, राहुल शर्मा, हरीओम सेन, गोपाल श्रीवास्तवजी अरविंद बाथम, मैहताब बाथम, दामोदर बाथम आदि बधाई शुभकामनाए दी
डबरा।सुनील मांझी को भाजपा छीमक मण्डल का मिडिया प्रभारी बनाया गया। सभी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई शुभकामनाए।