रतलाम/ भोपाल। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अमरकंटक में संपन्न प्रांतीय सम्मेलन में पुन: निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा करते हुए रतलाम के शरद जोशी को पुन: वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। इनके साथ ही भोपाल के रिजवान अहमद सिद्दीकी को भी वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। श्री भदौरिया ने शहडोल के मो. अली को पुन: मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष साथ ही मुरैना के उपेन्द्र गौतम को भी मुुख्य कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। उज्जैैन के राजेन्द्र पुरोहित, भोपाल के दिलीपसिंह भदौरिया, गाडरवाड़ नरसिंहपुर के नवनीत काबरा, रीवा के अनिल त्रिपाठी तथा राजगढ़ के सत्यनारायण वैष्णव को कार्यकारी अध्यक्ष, रतलाम के ऋषिकुमार शर्मा, शहडोल के दिनेश अग्रवाल, जबलपुर के राजेश द्विवेदी, ग्वालियर के प्रवीण मिश्रा, छतरपुर के रामकिशोर अग्रवाल तथा खरगोन के परशराम चौहान को उपाध्यक्ष, भोपाल के सुनील त्रिपाठी को महामंत्री, भोपाल के ही शिशुपालसिंह तोमर को कोषाध्यक्ष, कटनी के डा. सुरेन्द्रसिंह राजपूत, डबरा ग्वालियर के जितेन्द्र गौतम, उमरिया के मेहंदी हसन, सीधी के सचिन्द्र मिश्र, मेहगांव भिण्ड के महेश मिश्रा, आगर के अशोक नाहर, दमोह के रामशरण पाराशर को सचिव बनाया गया। अशोक नगर के अशोक शर्मा, रीवा के नरेन्द्र तिवारी , अनुपपुर की सुश्री सुमीता शर्मा, शुजालपुर के अभिषेक सक्सेेना,भोपाल केे दयाप्रसाद, सबलगढ़ मुरैना के रामगोपाल बंसल, इंदौर के अनुपसिंह भाटी, सागर के मनोज तिवारी, पंधाना खंडवा के प्रवीण पटेल, जबलपुर के प्रवीण कुररिया को संयुक्त सचिव बनाया गया। भोपाल के सरलप्रतापसिंह भदौरिया को सदस्यता अभियान तथा छानबीन समिति का प्रदेश संयोजक, शिवपुरी के मेहताबसिंह तोमर को प्रांतीय अनुशासन समिति का संयोजक, उमरिया के नीरजसिंह रघुवंशी को सदस्यता अभियान समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया। कार्यसमिति में सीधी के विजयसिंह, ग्वालियर के प्रहलादसिंह भदौरिया, बडऩगर उज्जैन के डा. नरेन्द्रसिंह राजावत, इंदौर की सरिता काला जैन, केलारस मुरैना के अमरसिंह जादोन, आगर मालवा कानड़ के प्रेमनारायण सोनी, छतरपुर के सुरेन्द्र अग्रवाल, ग्वालियर के प्रदीप मांडरे, अशोक नगर के ओ.पी.शर्मा, डबरा ग्वालियर के भारतभूषण शर्मा, करेली नरसिंहपुर के सतीश विश्वकर्मा, अशोक नगर की कुमारी रेखा नामदेव, सिहोर के रुपचंद जैन, मनासा नीमच के कैलाश राठौर तथा मोरवन जावद नीमच के भरत जाट को कार्यसमिति में शामिल किया गया।
रतलाम/भोपाल। (एम एस बिशौटिया संपादक 9425734503पंचमहलकेसरीअखबार)मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्यसमिति घोषित ।