राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
राजस्थान/जालौर।राजस्थान के जालौर में भीनमाल शहर में चल रहे होटल व स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के अवैध कारोबार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल जालौर जिले के भीनमाल शहर के रामसीन रोड स्थित एक होटल व एक मकान में संचालित हो रहे स्पा सेंटर पर देर रात्रि में मुखबिर की सूचना पर डीवाईएसपी सीमा चोपड़ा ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए होटल व स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर 4 युवतियों व 6 युवकों को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार रामसीन रोड स्थित 72 जिनालय के पास राजस्थान होटल में दबिश के दौरान ब्यावर जिले की दो युवतियों एवं दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो युवतियों सहित चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कुल 10 लोगों को दोनों जगह से गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच की जा रही है।डीवाईएसपी ने बताया कि शहर में चल रहे सेक्स रैकेट की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए रात्रि 11:00 बजे जिसमें दोनों जगह पर चल रहे अवैध व्यापार के कारोबार युवतियों के साथ युवकों के संदिग्ध पाए जाने पर पीटा एक्ट की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस की गिरफ़्तारी में आए सभी आरोपियों से पुलिस की ओर से पूछताछ और अनुसंधान जारी है।