भितरवार तहसीलदार दिखे भू माफियाओं के खिलाफ एक्शन मूड में।
*भितरवार में सक्रिय हुआ एन्टी माफिया अभियान*
भितरवार।( पंचमहलकेसरीअखबार) जहां प्रदेश भर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एंटी भू माफिया अभियान चलाया जा रहा है उसी तारतम्य में ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से मिले निर्देशों के आधार पर भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत एवं तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव द्वारा एंटी भू माफिया अभियान के तहत क्षेत्र में निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते शनिवार को नगर के वार्ड क्रमांक 9 नयागांव मौजा से सटे हुए शासकीय चरनोई (गौचर) लगभग 35 बीघा भूमि को अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए उक्त भूखंड पर खड़ी गेहूं की फसल को कंबाइन मशीन से कटवा कर जप्त करने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई उक्त शासकीय भूमि की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़रुपएआंकीजारही है ।पंचमहलकेसरीअखबार शनिवार को नगर के वार्ड क्रमांक 9 नयागांव मौजा से सटे हुए निकाय क्षेत्र की शासकीय चरनोई की भूमि सर्वे क्रमांक 2734,2735,2976,2977,2971,2972,3000,3001,2978, 2981 एवं 2983 के रकवा लगभग 37 बीघा पर नगर के ही कुछ लोगों के द्वारा पिछले 40 और 50 वर्ष से कब्जा करके खेती की जा रही थी। उक्त भूमि को अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा एंटी भू माफिया अभियान के तहत चिन्हित किया गया था। एंटी भू माफिया अभियान के तहत चिन्हित की गई भूमि पर काबिज लोगों को प्रशासन द्वारा नोटिस देकर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा गया था। लेकिन प्रशासन से मिले नोटिस का असर भू माफियाओं पर नहीं पड़ा जिसके चलते ग्वालियर कलेक्टर के निर्देश पर एंटी भू-माफिया अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव, नवागत थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा, नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली, नगर परिषद लेखा अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक हरि सिंह शाक्य, सुरेश चंद्र नागर, नगर परिषद एआरआई राधारमण यादव, उपनिरीक्षक रवि भिलाला, वीर सिंह रावत बबलू हिंडोलिया के अलावा राजस्व, पुलिस,नगर परिषद के अमले के अलावा दर्जनों ग्रामों के कोटवार संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उक्त शासकीय सर्वे नंबर के खेतो में खड़ी गेहूं की फसल को प्रशासन द्वारा मंगाई गई तीन कंबाइन मशीनों से काटने की कार्यवाही करते हुए लगभग एक करोड़ रुपए की सरकारी जमीन अतिक्रमण कारियों के चंगुल से मुक्त कराई।
कार्यवाही को लेकर लगे आरोप प्रत्यारोप
ऐंटी भू-माफिया अभियान के तहत भितरवार तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव के साथ कार्यवाही करने के लिए साथ गया पूरा प्रशासनिक अमला एक्शन मूड में नजर आया इस दौरान कुछ लोग प्रशासनिक अमले के पास पहुंचे और कहने लगे कि प्रशासन द्वारा जो कार्यवाही की जा रही है वह एक तरफा की जा रही है। जबकि नगर में लगभग 18 सौ बीघा शासकीय चरनोई की भूमि है जिस पर लोग कब्जा करके खेती कर रहे हैं। जिसमें से कुछ लोगों के द्वारा प्रशासन द्वारा मुनादी करने के बाद रातों-रात कंबाइन मशीन लगाकर खेतों में खड़ी फसल काट ली गई है, उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई सिर्फ हमारे खिलाफ ही क्यों कार्यवाही की जा रही है। जिस पर प्रशासन ने आश्वस्त किया कि धीरे-धीरे सभी जगह कार्यवाही की जाएगी तब कहीं जाकर विरोध प्रकट कर रहे लोग शांत हुए।
इनका कहना है,
एंटी भू माफिया अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए लगभग 35 बीघा सरकारी जमीन जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए है को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है साथ ही फसल को काटकर जप्त किया गया है। उक्त अभियान के तहत कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
श्यामू श्रीवास्तव तहसीलदार भितरवार