डबरा।अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 21सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक मई को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
डबरा। भारत भर में मजदूर दिवस भी मनाया जाता है जिस दिन मजदूर की छुट्टी रहती है और मजदूर अपने हिक के लिए मांग रखता है एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया जी निर्देश पर जिला इकाई डबरा के जिला अध्यक्ष श्री सुनील मुद्गल जी के नेतृत्व में रविवार दिनांक एक मई 22 दोपहर 11 बजे स्थान एसडीएम कार्यालय तहसील एकत्र हो कर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नाम प्रदेश के बड़े लघु साप्ताहिक मासिक पत्रिकाओं व पत्रकारों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा जाएगा । इसलिए जिलाध्य श्री मुद्गल जी ने संघ के सभी साथियो से अपील की है कि सभी उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहे।