सेमरी क्षेत्र की सिंध नदी में इस तरह हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, मर रहे जलीय जीव- जिला प्रशासन की अनदेखी - सीएम हेल्पलाइन पर भी हो चुकी है शिकायत
डबरा। विधानसभा डबरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेमरी में रेत का अवैध उत्खनन परिवहन जोरों पर है। इस संबंध में जवाबदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि ग्रामीणों द्वारा नदी में उत्खनन होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी लगातार की जा रही है। इसी रेत के अवैध खनन के खेल में एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है। फिर भी रेत का उत्खनन बंद होने का नाम नहीं ले रहा।सेमरी घाट ही नही, चांदपुर घाट, लोहारी, फॉरेस्ट एरिया में आने वाली वारकरी जिगनिया, सिली सिलेटा, गजापुर घाटों पर नदी में डली दर्जनों पनडुब्बियों अवैध खनन करने जुटी हुई हैं। यही पनडुब्बियों जलीय जीवो के लिए घातक साबित होती जा रही हैं चांदपुर क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही जलीय जीव मृत अवस्था में मिल चुके हैं। चिंतन की बात यह है कि नदियों में रैंप बना कर खनन माफिया सिंध नदी को खोदने में जुटे हुए हैं। इधर जिला प्रशासन इस अवैध खनन के प्रति अनदेखी कर रहा है। अगर इसी तरह से नदियों में अवैध खनन के प्रति अनदेखी होती रही तो जलीयजीवों  का अस्तित्व पूरी तरह से खतरे में आ जाएगा।
  जिला कलेक्टर  
जिला ग्वालियर कलेक्टर को इन रेत खनन के मामले जानकारी लेने के लिए मोबाइल नंबर लगाइए तो जिला कलेक्टर कौशलेंद्र कुमार जी नहीं  करीब बीस मिनट बजता रहा।
टिप्पणियाँ