डबरा। कांग्रेस ने पूर्व विधायक राजेंद्र भारती को जिला ग्वालियर ग्रामीण के प्रभारी बनाया जाने पर दी बधाईया।
डबरा।कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जी ने दतिया जिले के लोकप्रिय पूर्व विधायक राजेंद्र भारती जी को जिला ग्वालियर ग्रामीण  प्रभारी बनाए जाने पर डबरा विधानसभा क्षेत्र के प्रमोद शिवहरे , विधायक सुरेश राजे, रंगनाथ तिवारी, अशोक तिवारी, अशोक पाराशर, हरिशंकर बिलैया श्रीमती गुंजा जाटव, श्रीमती रिनू परसेडिया, अवधकिशौर मौर्य वकील राजेंद्र राणा, राजू जाटव, एडवोकेटरामअवतारइंदोरिया, आदि ने बधाई दी।
टिप्पणियाँ