गोहद।बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक दिनांक 29/3/2022 मंगलवार को दोपहर 12 बजे, स्थान-डाॅ.अम्बेडकर पार्क,नये बस स्टेंड के पास, गोहद में रखी गई है बसपा के संभागीय कार्यालय सचिव कौशिक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बसपा की एक दिवसीय बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में जिला जौन प्रभारी बसपा एड.दिलीप बौद्ध जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जौन प्रभारी बसपा मान्य.लालसिंह कुशवाहा जी, जिला अध्यक्ष बसपा मान्य.मेघसिंह नरवरिया जी, जिला कोषाध्यक्ष एवं पूर्व बसपा प्रत्याशी एड.यशवन्त पटवारी जी, जिला सचिव एवं विधानसभा प्रभारी बसपा मान्य.संजय जाटव जी उपस्थित रहेंगे, बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बसपा गोहद सूबेदार मेजर अंतराम प्रजापति जी करेंगे।
अतः बसपा के विधानसभा क्षेत्र के सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से अपील है कि उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाएं।