भोपाल ।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सितंबर 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में गरीबों को मुफ्त अनाज वितरित किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से इस संबंध में सभी राज्यों को पत्र लिखा जा चुका है।मंत्री श्री सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में शुरू की गई इस योजना में मार्च 2022 तक मुफ्त खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है, जिसमें 5 किलो. प्रति व्यक्ति प्रतिमाह निःशुल्क खाद्यान्न वितरण से प्रदेश के 4 करोड़ 99 लाख हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।खाद्य मंत्री ने कहा कि 'एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड' योजना में प्रवासी लाभार्थी पोर्टेबिलिटी सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना में राशन की दुकानों से सिर्फ नॉन फोर्टिफाइड चावल ही बांटे जा सकते हैं।
भोपाल/डबरा। अतिरिक्त खाद्यान्न सितम्बर 2022 तक निःशुल्क : खाद्य मंत्री श्री सिंह