राजगढ़।मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के भातीजे पर हुई एफआईआर दर्ज , पुलिस की गिरफ्त से फरार ।
राजगढ़। तहसील राजगढ़ के पचोर थाने के अंतर्गत सिटी में रात्रि के समय गस्त में ड्यूटी पर प्राधन आरक्षक सुरेश मेवाड़ी की दो आरक्षक के साथ रात्रि में ड्यूटी दे रहे उसी समय थाना प्रभारी डी पी लोहीया का मोबाइल पर फोन आया की अग्रवाल मेरिज गार्डन में तेज डीजे बजाने की आवाज में बाज रहा है बंद करा करने के लिए गार्डन में आया तो जो डीजे बजाने वाले को मलिक ने बंद कर दिया वहीं उदय राज सिंह सिसौदिया ने कहा यह कोन पुलिस वाले ने डीजे बंद कराया है और गली गलोच करने लगा तो मेरे साथ दो आरक्षक साथ थे एक आरक्षक ईश्वर सिंह ने पुरी गंदी गंदी गली गलोच की उन्होंने वीडियो बना ली ।वहीं की टीआई साहब को घटना से अवगत कराया । टीआई भी घटना पर पहुंच तो बोला भाजपा सरकार के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का भतीजा बैठा है। टीआई पर गलत तरीके बात की ।मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के भातीजे ने शासकीय कार्य में बधा एवं अन्य धाराओ के तहत् पचोर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। धारा 294,355,353,506,188,34आईपी सी तहत प्रकरण दर्ज कर लिया जांच शुरू बताया गया है कि एफआईआर दर्ज होते ही घर से फरार हो गया है।