राजगढ़।मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के भातीजे पर हुई एफआईआर दर्ज , पुलिस की गिरफ्त से फरार ।
 राजगढ़। तहसील राजगढ़ के पचोर थाने के अंतर्गत सिटी में रात्रि के समय गस्त में ड्यूटी पर प्राधन आरक्षक सुरेश मेवाड़ी की दो आरक्षक के साथ रात्रि में ड्यूटी दे रहे उसी समय थाना प्रभारी डी पी लोहीया का मोबाइल पर फोन आया की अग्रवाल मेरिज गार्डन में तेज डीजे बजाने की आवाज में बाज रहा है बंद करा करने के लिए गार्डन में आया तो जो डीजे बजाने वाले को मलिक ने बंद कर दिया वहीं  उदय राज सिंह सिसौदिया ने कहा यह कोन पुलिस वाले ने डीजे बंद कराया है  और गली गलोच करने लगा तो मेरे साथ दो आरक्षक साथ थे एक आरक्षक ईश्वर सिंह ने पुरी गंदी गंदी गली गलोच की  उन्होंने वीडियो बना ली ।वहीं की टीआई साहब को घटना से अवगत कराया । टीआई भी घटना पर पहुंच तो बोला भाजपा सरकार के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का भतीजा बैठा है। टीआई पर  गलत तरीके बात की ।मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के भातीजे ने शासकीय कार्य में बधा एवं अन्य धाराओ के तहत् पचोर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। धारा 294,355,353,506,188,34आईपी सी तहत प्रकरण दर्ज कर लिया जांच शुरू बताया गया है कि  एफआईआर दर्ज होते ही घर से  फरार हो गया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र